उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव जयकरन का पुर्वा में शनिवार को बीएससी फाइनल की एक छात्रा ने कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।दिबियापुर थाने के उपनिरीक्षक रामकिशोर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव जयकरन पुर्वा में 20 वर्षीय बीएससी फाइनल की छात्रा पूजा पुत्री स्वर्गीय सेवाराम दोहरे ने किसी बात को लेकर कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।सूचना मिलने पर महिला उपनिरीक्षक निशा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल की । घर पर उसकी मां सावित्री बेसुधावस्था में थी, युवती के चारों भाई बाहर रहते हैं । सूचना मिलने पर एक भाई आ गया था, पर घटना का कारण कोई नहीं बता पाया। फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know