Top News

एनटीपीसी परियोजना के उप महाप्रबंधक के दोस्त की ईमेल आईडी हैक कर साइबर ने एक लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिये

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:यूपी के औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित एनटीपीसी परियोजना के एक उप महाप्रबंधक के दोस्त की ईमेल आईडी हैक कर एक साइबर ठग ने एक लाख रुपए खाते में डलवा लिए। मामले की जानकारी होने पर उप महाप्रबंधक ने दिबियापुर थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।मूल रूप से जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बाजार गंज मोहमदी निवासी आनंद मल्होत्रा एनटीपीसी दिबियापुर परियोजना में उप महा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। डीजीएम आंनद मल्होत्रा ने दिबियापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 29 जनवरी 2021 को समय करीब साढे़ 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनके मित्र की ईमेल आइडी से आर्थिक सहायता हेतु एक लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान आशुतोष कुमार के नाम करने का आग्रह किया। उन्होंने भुगतान कर दिया, इसके बाद मित्र से उन्हें जानकारी मिली कि उसकी ईमेल आइडी किसी ने हैक कर ली है, और बैंक को भी इसकी जानकारी दे दी है। थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने