Top News

किसानों उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

*किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए भारतीय किसानों के जिला अध्यक्ष अमाशंकरमाशंकर राजपूत साथ मौलिक अधिकार रक्षा मिशन संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने भारतीय किसान यूनियन का किया समर्थन

जिला मुख्यालय ककोर औरैया में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देशन में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं सभी किसान पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय ककोर में धरना प्रदर्शन किया उन्होंने आगे बताया कि धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा इसी क्रम में 26 नवंबर 2020 से शुरू आंदोलन
केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषिबिल एवं एमएसपी पर हो रहे लगातार आंदोलन भारत के सभी किसान इसमें लगातार चढ़ बढकर भाग ले रहे उन्होंने आगे बताया कि किसान खाने के लिए लोगों को अन्य देता है देश के बॉर्डर पर उनके बेटे देतेहै खाते समय किसान का और सोते समय जवान का सम्मान याद करना चाहिए इसी क्रम में उन्होंने कहा जिस प्रकार किसी भी देश का राजा अपनी प्रजा की हर तरीके से देखरेख रखता है और उनके सुख और दुख में लोगों के साथ खड़ा होता है क्योंकि किसान हमारे देश का एक अन्नदाता के साथ-साथ बहुत बड़ा समाज सुधारक भी है जो हर तरीके से भारत के हर किसान की मदद भी करता है इस देश में किसान समाज और देश की आर्थिक व्यवस्था सुचार रूप से चल सके और इसी क्रम में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनीजामा पहनया जाए केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करें किसानों आयोग का गठन किया जाए केंद्र सरकार का बजट किसान मजदूर व्यापारी व बेरोजगारी विरोधी है यह बिल सिर्फ लोक लुभाने तरीके से पारित किया गया हैं और तीनों किसान बिलो पर 
धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा धरना प्रदर्शन में शामिल केशव सिंह यादव अजीतमल ,ध्यान सिंह राजपूत, चिरंजीलाल राजपूत, गंगा प्रसाद राजपूत, गुरबख्श पाल, रामबाबू राजपूत मौलिक अधिकार रक्षा मिशन संयोजक दिनेश कुशवाह आदर्श कुमार कश्यप जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण राजपूत सोबरन सिंह रामनरेश आदि लोग शामिल रहें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने