उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को ककोर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग स्थित कार्यालय पर जिला समन्वयक मिला और ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षकों की लंबित पड़ी समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की गई। शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीओम चतुर्वेदी व जिला महामंत्री मुकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कप्तान सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा।जिसमें वित्तीय वर्ष २०२०-२१ का बकाया बोनस का शीघ्र भुगतान कराए जाने, अक्टूबर माह में नवनियुक्त शिक्षकों के दो शैक्षिक अंकपत्रों के सत्यापन के बाद उनका वेतन भुगतान कराए जाने, ६८५०० शिक्षकों की भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का २०१८ का पिछले पांच माह का बकाया एरियर ब्लॉक औरैया व अन्य ब्लॉकों में तैनात शिक्षकों का भुगतान कराए जाने, दो सैकड़ा से अधिक शिक्षकों का नवंबर २०१९ से जुलाई २०२० तक का बकाया एरियर भुगतान कराए जाने, शिक्षकों को प्रतिवर्ष मिलने वाले एक दिन का उपार्जित अवकाश को सेवा पुस्तिका में अंकित कराए जाने, जिले में जिन शिक्षकों के जो भी बकाया एरियर है, उनके बिल अतिशीघ्र लेखा कार्यालय में प्रेषित कराए जाने तथा भुगतान कराए जाने, शिक्षकों का वेतन राज्य कर्मचारियों की तरह एक तारीख को उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। इस मौके पर राघवेंद्र चौहान, गौरव सक्सेना आदि शिक्षक मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know