उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने दिबियापुर तिराहे पर शिविर लगाकर ऑटो चालकों को जागरूक किया। यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि सभी चालक ऑटो में दाहिनी तरफ सरिये का लॉक लगवा दें ताकि कोई भी सवारी दाहिनी तरफ से न उतर सके न चढ़ सके।उन्होंने कहा कि इससे हादसे की आशंका कम होगी। उन्होंने ऑटो चालकों से कहा कि मानक के अनुरूप ही सवारियां बैठाएं। परिवहन विभाग की पीटीओ रेहाना बानो ने गोष्ठी में शराब पीकर वाहन न चलाने की बात कही।कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल होशियार सिंह, कांस्टेबल आशीष सचान, कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष रशिद खान, गोपाल, संजीव कुमार, संतोष तिवारी, राजकुमार, शिव शंकर, दीपक, वसीम सिद्दीकी, प्रदीप कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know