उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की तहसील बिधूना क्षेत्र के ग्राम पाता में लगभग 32 करोड़ रूपए मूल्य की 31.183 हेक्टेयर चरागाह, तालाब व खलिहान की भूमि को काबिज लोगों से मुक्त कराकर राज्य सरकार में दर्ज की गई। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय बिधूना में लंबे चले सरकार बनाम रामनरायन आदि निवासी पाता के वाद में न्यायालय ने अपना निर्णय सुनाते हुए तालाब की 0.081 हेक्टेयर, खलिहान की 2.945 हेक्टेयर व चरागाह की 28.157 हेक्टेयर भूमि पर काबिज लोगों को बेदखल करते हुए राज्य सरकार के नाम दर्ज की गई है।उपजिलाधिकारी राशिद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज उक्त सरकारी भूमि पर गांव के लोगों द्वारा कब्जा कर रखा गया था जब भी भूमि को खाने के लिए राजस्व टीम मौके पर गयी तो उनके द्वारा भूमि को अपना बताकर उसे खाली करने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी कर न्यायालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया तो संबंधित कब्जेदार अपने पक्ष में भूमि से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद उक्त भूमि को पूर्व की भांति तालाब की श्रेणी 6(1), चरागाह की श्रेणी 5(3) व खलिहान की श्रेणी 6(4) के अंर्तगत दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know