उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: विवेकानन्द क्रीड़ा परिसर गेल गाँव में 72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के कार्यकारी निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी जी ने ध्वजारोहण किया । उन्होंने सी.आई.एस. एफ. और यू.पी.एन. एल के सुरक्षाकर्मियों की परेड का निरीक्षण किया । सी.आई.एस.एफ.के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने परेड का नेतृत्व किया । कार्यकारी निदेशक श्री अजय त्रिपाठी जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में गेल द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की चर्चा की तथा कोविड महामारी के दौरान सभी के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की । उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाईयाँ दी और अपने अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राहुल गौतम , श्री ए.के.नस्कर , श्री प्रेम कुमार , श्री अनिल वर्मा , श्री एस.के.मेहरोत्रा , और श्री बी.एस. माथुर के साथ मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक श्री पत्रि नारायण राव एवं उपमहाप्रबंधक श्री एस.के .कटियार उपस्थित रहे । गेल डी, ए. वी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ए. के.शर्मा एवं शिक्षक गण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । सी.आई.एस. एफ के डी सी महोदय ने भी कार्यक्रम में भाग लिया । मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी श्री आलोकेश्वर चबडाल एवं वरिष्ठ अधिकारी मानव संसाधन सुश्री तपस्या माजी ने किया ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know