नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
कन्नौज:उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के नामांकन के दौरान हुए बवाल को लेकर कोर्ट ने 26 भाजपाइयों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं।गांव छबीलेपुर्वा निवासी अनिल यादव ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि 26 अगस्त को ग्वाल मैदान में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रतिनिधि पद का नामांकन करने जा रहे थे।
आरोप लगाया कि रामेंद्र, श्यामजी मिश्रा, विशाल शुक्ला, अमन मिश्रा, आकाश, सचेत पांडेय, रामू, लालू, अर्पण पाठक, सतेंद्र दुबे, अंकित दुबे, मोहित चौबे, अचल अवस्थी, मंगलम पांडेय, दिलीप पांडेय, अभिमन्यु ठाकुर, छोटू यादव, निहाल वर्मा, सुभम वर्मा, रंजीत कश्यप, सौरभ कटियार, रितीक, आशुतोष मिश्रा, नीरज कनौजिया, रेशू कनौजिया, शिवम मिश्रा और 25 अज्ञात लोगों ने मारपीट कर तमंचा लगाकर नामांकन करने से रोक दिया था। कुछ लोगों ने फायर कर सोने की चेन लूट ली।सदर कोतवाल विकास राय ने बताया कि अभी कोर्ट का आदेश नहीं आया है। आदेश मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know