नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
पाटन:बिहार थाना इलाके में जलाकर मारी गई युवती के लापता भतीजे का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस की 14 टीमें रायबरेली, हरदोई समेत सीमा क्षेत्र से जुड़े हर जिले में बच्चे की तलाश कर रही हैं। 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को बच्चे की खोज में लगाया गया है। सूत्राें के अनुसार पुलिस के हाथ ठोस सुराग लगा है पर अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
दिसंबर 2019 में जलाकर मारी गई युवती का छह वर्षीय भतीजा शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। लापता बच्चे की बुआ ने गांव के पांच लोगों पर भतीजे को अगवा करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी आनंद कुलकर्णी व एएसपी वीके पांडेय घटना के बाद से बिहार पर नजर रखे हुए हैं।
बच्चे की तलाश में 14 टीमों को लगाया गया है। एएसपी व सीओ समेत अन्य पुलिस के अधिकारी बिहार में कैंप किए हुए हैं। रायबरेली समेत अन्य जिलों में बच्चे की तलाश की जा रही है। नामजद लोगों से भी पुलिस हर बिंदु पर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों में पुलिस की कांबिंग से दहशत है। एएसपी विनोद पांडेय ने बताया कि जब तक बच्चा मिल नहीं जाता, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बच्चे को सकुशल ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं एसडीएम दयाशंकर पाठक, नायब तहसीलदार सुदीप कुमार तिवारी ने गांव जाकर कुछ बच्चों से बातचीत की। इस दौरान गांव में बिहार, अचलगंज, बारासगवर, मौरावां व पुरवा कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know