कोरोना से प्रधानाध्यापक की मौत
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन(AIPA)
कन्नौज:कोरोना से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मौत हो गई और 14 नए संक्रमित रविवार को मिले। 37 संक्रमितों ने महामारी को मात दी। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 2528 पहुंच गई है।इसमें 2351 संक्त्रस्मित ठीक हो चुके हैं और 145 का इलाज चल रहा है।
सदर कोतवली के शरीफापुर गांव निवासी अजय सिंह (37) पुत्र महेशचंद्र नैपालपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे। तीन सितंबर को बुखार आने पर परिवार के लोगों ने कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां कोरोना की पुष्टि हुई थी।
शनिवार रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। कोरोना प्रोटेकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। सहायक शिक्षक रामकुमार ने बताया 2011 में नैपालपुर प्राथमिक में नियुक्ति हुई थी। 2016 में पदोन्नति के बाद उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बने थे।
परिवार में पत्नी सुषमा देवी का हाल बेहाल है। उनकी आठ माह की इकलौती बेटी है। सीएमओ डा. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि रविवार को उमर्दा में एक, कन्नौज में छह, जलालाबाद में दो और छिबरामऊ में पांच संक्रमित पाए गए। कोरोना से जिले में 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know