Top News

अहनैया नदी में भैस को पानी पिलाने गया युवक डूबा करीव सात घण्टे बाद ग्रामीणों की मद्दत से शव किया बरामद

म्रतक के घर के बहार रोते बिलखते परिजन 
उत्तर प्रदेश न्यूज 21संवाददाता संदीपकुमार अछल्दा

अछल्दा:/ग्राम सलेमपुर गांव के समीप अहनैया नदी में आज सुबह करीव 9 बजे भेस को पानी पिलाने गये  युवक का पैर नदी में फिसलने से वह बह गया। आसपास के ग्रामीणों  ने कड़ी मशक्कत कर 6 घंटे के अन्दर ढूंढ निकाला।युवक का शव घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया । युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर  निवासी लगभग 35 वर्षीय कृपाशंकर उर्फ संजय तिवारी  पुत्र छुन्नी तिवारी शनिवार  को ग्राम बंशी सलेमपुर के समीप स्थित अहनैया नदी में भैस को पानी पिला कर  बहार निकालते समय उसका पैर किसी तरह नदी में फिसल गया जिससे वह नदी के तेज बहाव के साथ बह गया और डूब गया। युवक के घर ना पहुंचने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई जिस पर उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा जिस पर नदी में डूबने की लोगों को आशंका हुई जिसको लेकर घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई अछल्दा थाना अध्यक्ष तारिक खान उपनिरीक्षक राकेश कुमार  समेत पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से युवक की नदी में तलाश करने पर गांव के समीप उक्त युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया।युवक की मौत की जानकारी होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।म्रतक के शादी के सात साल हुये म्रतक के एक बेटी पांच बर्ष की जो आज पिता का साया छूट गया है म्रतक की पत्नी का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है बाद में मृतक युवक के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم