इंद्रकांत हत्याकांड: व्यापारी के साले को ऑडियो में धमकाने वाले आशू के घर पुलिस का छापा
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
महोबा में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को गोली लगने से दो घंटे पहले व्यापारी के साले को फोन कर धमकाने वाले आशू भदौरिया के घर रविवार की दोपहर पुलिस ने छापा मारा। जहां से पुलिस आशू को हिरासत में ले गई। छापामारी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।पुलिस पूछताछ के लिए आशू को ले जाने की बात कह रही है। शहर के मोहल्ला शुक्रवारी बाजार निवासी आशू भदौरिया ने 8 सितंबर को क्रशर कारोबारी इंद्रकांत के साले बृजेश शुक्ला को कॉल की थी। जिसमें उसने अपना नाम आशू बताते हुए धमकी दी थी कि इंद्रकांत कहां हैं।
उससे कहो कि तत्काल राजा साहब से बात करें। नही तो समझ रहे हो, मुझे आशू भदौरिया कहते हैं। कॉल करने के दो घंटे बाद ही इंद्रकांत को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। आशू की बातचीत का आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
रविवार की दोपहर पुलिस ने आशू के घर में छापा मारा। जहां से उसे अपने साथ ले गई। अचानक मोहल्ले में पुलिस फोर्स आने से मोहल्ले के लोग घरों में कैद रहे। घटना से जुड़े लोगों पर पुलिस व एसआईटी की पैनी नजर हैं। ऐसे लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर एसआईटी के समक्ष पेश कर उनके बयान कराए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आशू को वायरल आडियो के मामले में पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know