ग्यारहवीं के छात्र की बेरहमी से हत्या का मामला, चार सगे भाइयों पर मुकदमा
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव में शनिवार दोपहर ग्यारहवीं के छात्र की कुल्हाड़ी से हुई हत्या के मामले में उसके पिता ने चार सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने गांव पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली।
धमना निवासी अशोक कुमार अनुरागी ने बताया उनके पड़ोस में मूलचंद्र प्रजापति पुत्र भैरव का मकान है। दोनों मकानों में एक ही लाइन से बिजली कनेक्शन है। एक माह पूर्व लाइन टूटने पर उनके पुत्र विकास (17) व मूलचंद्र के पुत्र सुरेश का विवाद हो गया था।
समझौता होने के बावजूद दोनों परिवारों में बोलचाल नहीं थी। बीते शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उनका पुत्र विकास अपने चचेरे भाई विशाल पुत्र हरीसिंह के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था।
तभी सुरेश हाथ में कुल्हाड़ी लेकर अपने भाई प्रमोद, अशोक व जयहिंद के साथ पहुंचा। आरोप है विकास पर पीछे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब वह बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know