Top News

*भाजपा नेता पर पीड़िता ने 20 हजार रुपये लेने का लगाया आरोप और सांसद के सामने फफक फफक कर रोने लगी*

*भाजपा नेता पर पीड़िता ने 20 हजार रुपये लेने का लगाया आरोप और सांसद के सामने फफक फफक कर रोने लगी*
उत्तर प्रदेश न्यूज 21कानपुर देहात राज त्रिपाठी

कानपुर देहात:तहसील रसूलाबाद के दया गाँव की रहने वाली अन्नपूर्णा पत्नी लक्ष्मन ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आये कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक जो कि पहले सहवाज पुर आये इसके उपरांत रसूलाबाद के ब्लाक परिषर में अपने सम्बोधन कर रहे थे उसी समय अन्नपूर्णा ने कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक  व जिलाध्यक्ष के सामने सूर्यभान निवासी काशी पुर पर 20 हजार रुपये एक मुकदमा में हरिजन एक्ट की धाराओं को खत्म करने के नाम से लिये थे जिसमें पूर्व के CO रहे होंगे के नाम से लिये थे लेकिन बाद में जब महिला को जानकारी हुई कि चार्जशीट भी महिला के परिजनों के नाम  लग कर चली गई जिससे घबरा कर महिला ने सांसद सुब्रत पाठक को लिखित में भाजपा नेता सूर्यभान  सिंह की शिकायत की जिस पर सांसद ने समझाते हुए महिला को थाने में जाकर प्रार्थना पत्र देने की बात कही और 
वहीं एक बार फिर जमीनी पकड़ बनाये रखने में अपनों का ख्याल रखने वाले चौधरी कुल्दीप सिंह यादव के आवास पर जाकर सांसद जी ने हाल खबर लिए वहीं सांसद जी का ब्लाक प्रमुख ने जोरदार तरीके से जिलाध्यक्ष के साथ सांसद सुब्रत पाठक को हाँथों हाँथ लिया इस मौके पर विधायक निर्मला संखवार व पूनम संखवार बबलू शुक्ला रामजी पांडेय आंसू ठाकुर दीपक तिवारी शिवजी द्विवेदी प्रियम मिश्रा अनुरूद्ध द्विवेदी कमल नरायन मिश्रा अमित सिंह विजय मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने