Top News

भाजपा की अपने अमेरिकी सदस्यों को हिदायत, राष्ट्रपति चुनाव में ना करें पार्टी के नाम का इस्तेमाल।

उत्तर प्रदेश न्यूज 21
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। रिपब्लिकन और डेमोक्रिटिस दोनों ही पार्टियां और उनके उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में दोनों पार्टियों की तरफ से हिंदू और भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने के खूब प्रयास किए जा रहे हैं। उधर भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा ने अमेरिका में अपने सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर खास हिदायत दी है। पार्टी ने अपने सदस्यों से उसके नाम का उपयोग नहीं करने का निर्देश देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंध उस देश में द्विदलीय समर्थन पर आधारित है।
भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए को यह निर्देश दिया है। उन्होंने यह निर्देश स्पष्ट रूप से किसी भी धारणाओं को दूर करने के इरादे से कहा कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी अमेरिकी चुनाव में किसी भी उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से मुकाबला होना है।
चौथाईवाला ने पीटीआई से कहा, ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए के सदस्य अमेरिकी चुनाव अभियान में निजी हैसियत से हिस्सा ले सकते हैं, किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें प्रचार अभियान के दौरान भाजपा या ओएफबीजेपी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के ‘गहरे रणनीतिक संबंध’ हैं, जो अमेरिका में द्विदलीय समर्थन पर आधारित हैं। चौथाईवाले ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि भविष्य में भी हमारी साझेदारी और मजबूती से आगे बढ़ेगी।’गौरतलब है कि अमेरिका में तीन नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रचार वीडियो में पिछले एक साल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो ऐतिहासिक रैलियों के दृश्य शामिल किए गए हैं। चौथाईवाले ने 24 जुलाई को ही इस संबंध में निर्देशों को अमेरिकी इकाई को मेल कर दिया था।अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिये कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘हम स्वाभाविक रूप से खुश हैं कि किसी भारतवंशी को अमेरिका में दूसरे शीर्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही, हमारा मानना है कि चुनाव पूरी तरह उस देश की घरेलू प्रक्रिया है और भाजपा की उस प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं है।’

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने