*छत से निकले बिजली के तार गिर जाने से कलेनापुर में युवक की मौत*
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 रिपोर्ट अजितप्रतापसिंह
डेरापुर कानपुर देहात:थाना क्षेत्र के कलेनापुर में विधुत तार गिर जाने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डेरापुर के गांव कलेनापुर में निरुजन पुत्र छेदा सिंह (25) के घर के ऊपर से बिजली का तार निकला था सोमवार सुबहबिजली का तार गिर जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई सूचना पर डेरापुर थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने मौके पर पहुँच पंचयात नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know