Top News

गांव की महिलाएं बन गईं दबंग, चाकू मारकर भाग रहे युवक की कर दी धुनाई।

गांव की महिलाएं बन गईं दबंग, चाकू मारकर भाग रहे युवक की कर दी धुनाई

आपसी विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से गोद घायल कर दिया।चाकू मारकर जैसे ही युवक फरार होने लगा, स्थानीय महिलाओं ने उसे पकड़ लिया।


उत्तर प्रदेश न्यूज 21

बिहार:वैशाली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक गांव की कुछ महिलाएं अचानक उस समय दबंग बन गईं जब एक युवक चाकूबाजी करके भाग रहा था।

दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के सराय का है, यहां कुछ लोगों के आपसी विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से घायल कर दिया। चाकू मारकर जैसे ही युवक फरार होने लगा, स्थानीय महिलाओं ने उसे पकड़ लिया।

चाकूबाजी कर भाग रहे युवक को स्थानीय महिलाओं ने ना सिर्फ पकड़ कर धुना, बल्कि पुलिस को भी सूचित कर दिया।चाकूबाज युवक को पहले तो महिलाओ ने पकड़ कर जमीन पर बिठा दिया, फिर जमकर धुनाई कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाकूबाज युवक को पकड़ लिया।महिलाओं द्वारा की गई धुनाई के बाद युवक घायल भी हो गया।पुलिस ने उसे पटना रेफर कर दिया है।

पुलिस ने युवक के ऊपर मामला भी दर्ज किया है. इधर महिलाओं द्वारा युवक को पकड़कर पीटने की घटना आसपास चर्चा का विषय बनी हुई है।लोग महिलाओं की तारीफ भी कर रहे हैं

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने