Top News

रसूलाबाद से बिल्हौर को जाने वाली प्राइवेट बस अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई तीन घायल बड़ा हादसा होते बचा!

जनपद कानपुर देहात:-/कोतवाली रसूलाबाद के सहवाज पुर पुल के पास रसूलाबाद से प्राइवेट बस सवारियों को लेकर जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिसमे करीब 5 दर्जन सवारियों को लेकर रसूलाबाद से बिल्हौर को जा रही थी तभी चालक की लापरवाही के चलते हुआ हादसा जिसमे हरिराम पुत्र फकीरे कुरिहा ककवन थाना को मामूली चोट आई तो वहीं शालू पुत्री राजेश कुमार रायपुर विधूना विमला देवी पत्नी राजेश कुमार ये दोनों माँ बेटी हैं इसके अलावा सरिता देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी नयापुरवा सुजान पुर
वा जो अपने मामा गिरजा शंकर लोधन पुरवा जा रही थी इन सभी लोगों को एम्बोलेन्स UP32 BG 8151 के द्वारा सभी घायलों को CHC अस्पताल रसूलाबाद कोतवाली व चौकी पुलिस संजीव कुमार व दरोगा राजीव कुमार असा
लतगंज के द्वारा भेजा गया जिनका उपचार किया जा रहा सभी लोगों को घर भेज देने की बात डाक्टर सौरभ शाक्या ने कही

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने