*ब्रेकर पर असंतुलित होकर बाइक फिसली, सवार गम्भीर घायल सैंफ ई रिफर*
अमित कुमार बल्लू शर्मा
कभी-कभी ब्रेकर भी जानलेवा साबित हो जाते हैं इसी तरह का हादसा आज बिधूना क्षेत्र में हुआ जब एक बाइक सवार ब्रेकर से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गया।
मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी बेला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कन्हैया जा रहा युवक अनुज पाल पुत्र जीवा लाल पाल ग्राम पटेरा थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब26 वर्ष बंथरा गांव के समीप ब्रेकर पर अचानक संतुलन खो बैठने के चलते जमीन पर जा गिरी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know