Top News

मौरवां से पुरवा उन्नाव संपर्क मार्ग में राहगीरों को निकलने में करना पड़ रहा मौत का सामना!

संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तरप्रदेश न्यूज21
मौरावां उन्नाव:-/ आपको बताते चलें कि एक तो इस समय संदिग्ध महामारी के चलते लोगों में खौफ का मंजर दिखाई दे रहा है इस करो ना महामारी से जूझते उभरते लोगों के अंदर त्राहि-त्राहि मची है वही मौरावां से पुरवा उन्नाव संपर्क मार्ग जो कि मुख्य रोड है यह कछुए की चाल चलने में मशहूर हो रहा है ग्रामीणों में काफी आक्रोश की ज्वाला दिखाई दे रही है जिस में आए दिन 1 से 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहता है और आय दिन दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही हैं। जिसको लेकर हरियाणा ठेकेदार कर रहा अपनी मनमानी उसको फर्क नहीं पड़ता कोई मरे या जिए अपने कार्य में नहीं ले रहा गति सड़क पर चल रहे राहगीरों को करना पड़ रहा मौत का सामना जिसके कारण बड़ी समस्या मेन मौरावां बस स्टॉप से पेट्रोल टंकी पुरवा रोड व पुरवा कस्बे के मुख्य चौराहे और बस स्टॉप तहसील पुरवा मुख्य गेट के सामने आदि जगहों पर जल मग्न है आए दिन राहगीरों के वाहन फंस जाते हैं जिसको निकलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है ।यहां तक कि जे,सी,बी,  का सहारा लेना पड़ता है अब देखना यह है कि गति अवरोधक सड़क कार्य धीमी गति से बना रही खारगी खेड़ा से मोहनलालगंज तक संपर्क मार्ग कब लाएगी अपने कार्य में तेजी

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने