Top News

मोदीनगर ने खोया अपना लाल, बदमाशो से मुड़भेड़ में शहिद हुआ उत्तरप्रदेश पुलिसकर्मी!

        गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़21 
जनपद गाजियाबाद:-/गाजियाबाद क्षेत्र के मोदीनगर के देवेंद्र पूरी में रहने वाले राहुल दिवाकर पुत्र ओमकुमार की कानपुर में पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम में शहीद हुए 8 जवानों एक साथ रात को चौबेपुर के विकरू नामक गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने टीम के साथ गए थे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर चली ताबड़तोड़ गोलियां की बौछार में शहीद हो गए पुलिस जवानों में मोदीनगर के राहुल पुत्र ओमकुमार 2015 के बेच में उत्तरप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था इनके परिवार में इनके पिता भी उत्तरप्रदेश में सबइंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए थे इनके बड़े भाई रवि जो एक स्कूल में अधयापक का कार्य करते है इसके अलावा राहुल का एक और भाई राकेश है जो घर पर ही नोकरी की तैयारी कर रहा है राहुल की अभी लगभग 2 वर्ष पहले अलीगढ़ के पास शादी हुई थी जिसेसे 2 महीने की बच्ची भी है बताया जाता है राहुल बड़ा मिलनसार लड़का था जब से राहुल के शहीद की सूचना मिलते ही मिलने वाले लोगो का तांता लग गया क्षेत्र के विधायक से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों का तांता शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुँचने लगे लेकिन घर पर केवल शहीद राहुल की पत्नी के अलावा कोई नही था क्योंकि राहुल की माता जी को हार्ट प्रॉब्लम होने की वजह से मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया एव इनके भाई और पिता शहीद राहुल के शव को लेने के लिए कानपुर के लिए रवाना हो गए मिली जानकारी के अनुसार शव को या तो पैतृक ग्राम औऱया में ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा या निवास स्थान मोदीनगर के देवेंद्र पूरी में!

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने