गौरव सिंह तेवतिया जोया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 जनपद गाजियाबाद
मोदीनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर ने अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन नायब तहसीलदार कोमल पंवार को सौंपा। ज्ञापन में कोरोना वायरस के समय व्यापारियों को कम ब्याज पर लोन दिए जाने, ब्याज माफ करने, डीजल-पेट्रोल पर स्टेट शुल्क कम करने व बिजली आदि कई समस्याओं को प्रमुखता से हल करने की मांग की गई है ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि करोना महामारी में सबसे ज्यादा नुकसान देश के व्यापारियों को हुआ है, सरकार को आर्थिक रूप से चलाने में व्यापारी का अहम रोल रहा है । महामारी के इस दौर में व्यापारियों ने अपनी तिजोरी खोलकर गरीब व असहाय लोगों की जो मदद की है वह सराहनीय है, लेकिन व्यापारीगण जिन समस्याओं से गुजर रहे हैं उन समस्याओं का सरकार को समाधान करना चाहिेए । संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज देने के बाद भी छोटे व्यापारियों को बैंक द्वारा लोन व लिमिट्स न मिलने से व्यापारिक परेशान है। सरकार को बैंकों से बात कर जल्द से जल्द लोन व लिमिट्स कम ब्याज दर पर व्यापारियों को उपलब्ध कराने चाहिए। व्यापारी नेताओं का कहना है कि
कोविड-19 के चलते अप्रैल,मई एवं जून में व्यापारी बुरी तरह प्रभावित रहा है । इस वजह से सरकार को व्यापारियों के 3 माह के बैंकों के ब्याज माफ करने चाहिेए तथा स्कूल फीस भी माफ होनी चाहिए । साथ ही कमर्शियल बिजली के बिलों में सरचार्ज न लेकर केवल खपत यूनिट की ही पैसे लेने चाहिए । ज्ञापन देने वालों में शहजाद चौधरी अध्यक्ष मुरादनगर व्यापार
मंडल, त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री मुरादनगर , ,दिनेश चौधरी ,संदीप मित्तल ,सुनील शर्मा ,सीमा अरोड़ा ,सतीश चौधरी ,संजीव श�
मंडल, त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री मुरादनगर , ,दिनेश चौधरी ,संदीप मित्तल ,सुनील शर्मा ,सीमा अरोड़ा ,सतीश चौधरी ,संजीव श�

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know