संयोग:अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पत्रकार घनश्याम सिंह व मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनकी धर्मपत्नी प्रमिला सिंह का होता है जन्मदिन*
औरैया: जनपद के ग्राम बेला में दैनिक अमर स्तम्भ के समाचार संपादक व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह का सादगी से जन्मदिन मनाया गया।।ग्राम बेला के अंर्तगत उपग्राम मनुआं पुरवा में आयोजित सादा कार्यक्रम में समाजसेविका प्रमिला सिंह व उनकी शिक्षिका बेटी आँचल यादव,बेटे व छात्र शुभम बाबू, आशीष कमल ने दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर के समाचार संपादक घनश्याम सिंह का जन्म दिन मनाया,इस मौके पर समाजसेविका प्रमिला सिंह ने बताया कि संयोग से अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उनके पति व मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनका जन्मदिन होता है,इस मौके पर साथी पत्रकारों व समाजसेवियों ने फोन पर समाचार संपादक को शुभकामनाएं दीं

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know