Top News

मोदीनगर में डीजल-पेट्रोल की दामों में बढोतरी के विरोध में कांग्रेसियों का धरना!

गौरव सिंह तेवतिया जोया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
जनपद गाजियाबाद मोदीनगर । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की दामों में बढोतरी के विरोध में तहसील मुख्यालय पर धरना दिया और  राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा । 
जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के नेतृत्व में और शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोयल की अध्यक्षता में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम के विरोध में तहसील परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रर्दशन कर धरना दिया तथा राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार कोमल पंवार को सौंपा ।
जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, शहर अध्यक्ष राकेश गोयल, प्रवक्ता उप्र इंटक सुरेश शर्मा, ,प्रदीप कंसल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष , सुभाष त्यागी, विनित त्यागी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, राधा कृष्ण शर्मा प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, रजत राणा जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, राहुल शर्मा राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई, आशीष शर्मा महासचिव उप्र युवा इंटक, पूर्व प्रधान ओमकार ग्राम फजलगढ़ ,सुनील शर्मा पीसीसी सदस्य ने जमकर भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि लॉकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ौत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ााकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है।  इस अवसर पर हरिदत्त कसाना, नानक चंद वर्मा, मंजू राणा, बिजेृश ठाकूर, जीपी सिंह, प्रमोद महाजन, आरीफ रीजवी, संतीश अग्रवाल, राधा शर्मा, �

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने