धर्मेन्द्र यादव उत्तर प्रदेश न्यूज21
कंचौसी/औरैया:-/ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विशेष मेला अभियान चलाकर कंचौसी उपडाकघर एक दिन में सुकन्या समृद्धि योजना के लगभग 25 खाते खोले गए। उपडाकघर के डाकपाल साकेत पांडेय ने बताया कि अपनी बेटियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए डाक विभाग की ओर से 1 जुलाई से 6 जुलाई तक बड़े स्तर पर सुकन्या खाता खोलो अभियान चलाया गया है ।अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी कंचौसी डाककर्मी प्रयासरत है । डाक कर्मीयो ने घर-घर जाकर एक से दस वर्ष तक के लड़कियों के खाते खोले है । इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को स्वावलंबन बनाना एवं उनके भविष्य को उज्जवल एवं सुरक्षित करना है। खाता खोलने की न्यूनतम राशी 250 रुपये है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिक्तम एक लाख 50 हजार रुपये 50 के गुणक में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सुकन्या समृद्धि खाते का वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.6 फीसद है। वहीं सुकन्या समृद्धि खाते का जमा राशि, परिपक्वता राशि और उस पर प्राप्त ब्याज ये तीनों आयकर मुक्त है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know