उत्तर प्रदेश न्यूज21
चोरी गये जेवरात सहित नगदी व मोबाइल सेट बरामद कर तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
महराजगंज:- पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी ।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से हलाकान कोतवाल अरुण सिंह के लिए चुनौती और आंखों की किरकिरी बन गये थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही उनके पास से हाल ही में क्षेत्र में हुई दो चोरियों में चोरी गए माल को भी बरामद कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक शातिर चोर है जिसके खिलाफ कई थाना क्षेत्रो में मामले दर्ज है।
वीओ- पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में खाकी की निगहबानी में खड़े ये आरोपी शातिर अपराधी है जिन्होंने 2 अप्रैल को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नवोदय विद्यालय मजरे बल्ला के पास एक चोरी को अंजाम दिया और उसके बाद 7 अप्रैल को हसनगंज में दूसरी चोरी की वारदात कर डाली।वारदातों के बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी।मुखबिर की सूचना पर कल पुलिस ने इजरायल, अब्बास व इमरान को नवोदय विद्यालय के पीछे से धर दबोचा और इनकी निशानदेही पर डेढ़ लाख की नगदी व एक चेन,अंगूठी व 4 मोबाइल के साथ ही एक बाइक बरामद कर ली।अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बताया कि इजरायल शातिर अपराधी है इसपर पूर्व में कई गम्भीर आरोप में मुकदमे है।ये अकेले व गैंग बनाकर दोनों तरह से वारदातों को अंजाम देता है।इमरान चोरी के सामान की खरीद व बिक्री करता है।
आईये जानते हैं अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने इस चोरी से जुड़े हुए शातिर चोरों के बारे में क्या कहा
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know