उत्तर प्रदेश न्यूज21
रायबरेली ।। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है वहीं प्रशासन द्वारा लॉक डाउन 5 का अनुपालन करते हुए सरकार ने निर्देश जारी किया जिसके तहत शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट्स, होटल, व्यवसायिक बिजनेस को शर्तों के अनुसार खोलने का आदेश दिया जिसके तहत आज क्षेत्राधिकारी रायबरेली गोपीनाथ सोनी नगर मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह शहर कोतवाल अतुल सिंह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने शहर के बड़े शोरूम का किया निरीक्षण और सभी संचालकों कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी नियम व शर्तों का पालन करने की हिदायत दी गई जिसमें फेस कवर, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर का नियमित इस्तेमाल किया जाना अनिवार्य रुप से है । बिना मास्क के ग्राहकों को समान का विक्री न किए जाए। रात्रि 8:00 बजे दुकान बंद कर दिए जाने के निर्देश दिए गए । सरकार द्वारा निर्देशित नियमों और शर्तों का पालन करना अनिवार्य रूप से है यदि ऐसा कोई कोई दुकानदार नहीं करता तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही हो सकती है ।
इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष - त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, नगर महामंत्री पवन- गुप्ता, कोषाध्यक्ष - चंद्र प्रकाश गुप्ता, संरक्षक - महेंद्र अग्रवाल, जिला प्रभारी - संदीप जैन, नगर युवा अध्यक्ष - रंजीत सिंह बग्गा निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know