उत्तर प्रदेश न्यूज21 संजय दिवाकर की खास रिपोर्ट:-/
डीएम ने वृद्धजनों को मास्क वितरित कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दिए निर्देश
एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय अग्रवाल के साथ देर शाम सकीट रोड स्थित वृद्धाश्रम का जायजा लिया। डीएम ने इस दौरान वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य, खानपान, रहन सहन एवं वृद्धाश्रम में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी की। डीएम ने इस दौरान मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मीने के अनुसार वृद्धजनों को समय से खाना उपलब्ध कराया जाए, इसके साथ ही उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
*डीएम ने वृद्धाश्रम में* मौजूद वृद्धजनों को मास्क वितरित कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सभी वृद्धजन मास्क का प्रयोग करें, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठें। सावधानियां बरतकर ही कोरोना से लड़ सकते हैं। उन्होंने वृद्धजनों से अपील की कि उन्हें यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो तत्काल कर्मचारियों को सूचित करें, जिससे कि समय से स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। सीएमओ को डीएम ने निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, साथ ही कोरोना से बचाव हेतु सैम्पलिंग भी कराई जाए!
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know