उत्तर प्रदेश न्यूज21 संजय दिवाकर की खास रिपोर्ट:-/
*जुलाई के प्रथम सप्ताह में लगाए जाएंगे जिलेभर में 20 लाख 55 हजार पौधे*
------------------------------------------------------
*डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयार की प्रभावी रणनीति*
------------------------------------------------------
एटा। डीएम सुखलाल भारती ने जनपद में आगामी वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक अतिआवश्यक बैठक की। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार वृक्षारोपण अभियान को जिलेभर में सफल बनाना है, वृक्षारोपण हेतु जनपद का लक्ष्य 20 लाख 55 हजार रखा गया है, इस हेतु सभी विभाग गड्डा खुदान की कार्यवाही हर हाल में 20 जून तक पूर्ण कर पीएफएमएस पोर्टल पर दर्ज कराई जाए। वन विभाग की नर्सरियों में इस बार नीबू, कंजी, अमरूद, सागौन, अनार, आंवला, आरकेसिया, सहतूत, गुड़हल, पाईकस, अगस्त, टिकौमा, नीम, पापड़ी, सीशम आदि दर्जनों प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं।
*डीएम ने कहा कि* सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाक क्षेत्र के 25-25 स्थानों पर भ्रमण कर गतवर्ष में हुए वृक्षारोपण का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट फोटोग्रााफ सहित उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही इस बार सभी विभाग, ग्राम पंचायत, नगर निकायों द्वारा कराए जाने वाले वृक्षारोपण का डाक्यूमेेंटेशन तैयार किया जाएगा, जिससे कि उच्चाधिकारियों को वृक्षारोपण के बारे में स्थिति स्पष्ट की जा सके। वृक्षारोपण करने के दौरान सुविधानुसार फैंसिंग अवश्य कराई जाए, जिससे कि अधिक से अधिक पौधे सरवाईफ कर सकें। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी।
*बैठक में* सीडीओ मदन वर्मा, डीएफओ अखिलेश पाण्डेय, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एसडीएम सदर अबुल कलाम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा पीसी यादव, तहसीलदार आरके त्यागी, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि मौजूद रहे।,
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know