Top News

आम रास्ते मे पड़े सरकारी खड़ंजे को उखाड़ ईटें अपने मकान में रख लीं!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 राज त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट:-/ जनपद कानपुर देहात /तहसील रसूलाबाद विकास खण्ड रसूलाबाद के मौजू समस्त पुर का मजरा गुंदार में वर्तमान बिरहुन की जिला पंचायत सदस्य के पति निर्देश यादव जिन्होंने इंटरलॉकिंग करवाने के लिए गाँव की एक गली में पहले से पड़ा ईटों का खड़ंजा को अपने मजदूरों से उखड़वाकर अपने ही ट्रेक्टर से लदवा कर अपने दरवाजे व बाउंड्री के अंदर लग भग 3 /4 ट्रॉली ईंटों को अपने सुपुर्द कर लिया जिसमे एक ट्रॉली ईंट गाँव के ही किसी एक व्यक्ति को बेंच भी दिया वाह इस प्रकार दबंगई एक तरफ सरकार गाँव गलियों को मजबूती व आम रास्ते को सही करने के लिए रुपये खर्च कर रही तो वहीं विकास को कमजोर करने के लिए किस प्रकार सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे वहीं ग्रामीणों की माने तो यदि इसी खड़ंजे के ऊपर जीरा गिट्टी बालू डाल कर बनाया जाता तो और मजबूत होता किस प्रकार एक  समाजवादी पार्टी का क्षात्र नेता के द्वारा किये गए काम से गाँव मे रहने वाले लोगों के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ इस बावत जब खण्ड विकास अधिकारी से फोन पर बात करनी चाही तो महोदय फोन ही नहीं उठाते क्या इस प्रकार से बिना प्रस्ताव के सरकारी खड़ंजा उखाड़ा जा सकता यदि सही है तो फिर सरकारी ईटों का क्या होगा जो सरकारी रुपये से खरीद कर आईं थी क्या इन ईटों की नीलामी की गई नहीं तो क्या कार्यवाही आला अधिकारियों द्वारा की जाएगी

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने