Top News

अब प्रीती यादव के प्रमाणपत्र पर नौकरी करती पकड़ी गईं दो फर्जी शिक्षिकाएं!

                       उत्तर प्रदेश न्यूज21                        जब प्रेरणा और दीक्षा एप पर डाटा अपलोड किया गया तो एक ही आधार नंबर दो टीचर्स ने अपलोड किया।  आजमगढ़ और जौनपुर से दोनों फर्जी टीचर्स ने अपने डाटा अपलोड किये। 
रिपोर्ट नवनीत गुप्ता आजमगढ़ जौनपुर:-अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) के नाम पर 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में काम करने वाली फर्जी शिक्षिकाओं (Fake Teachers) की तरह अब प्रीती यादव (Preeti Yadav) के नाम व प्रमाणपत्र पर काम करते हुए फर्जी टीचर पकड़ी गई हैं।हैरान करने वाली बात यह है कि असली प्रीती यादव कहीं भी नौकरी नहीं कर रही हैं।इस मामले का खुलासा भी प्रेरणा एप के माध्यम से ही हुआ।                           एप से हुआ खुलासा जब प्रेरणा और दीक्षा एप पर डाटा अपलोड किया गया तो एक ही आधार नंबर दो टीचर्स ने अपलोड किया. आजमगढ़ और जौनपुर से दोनों फर्जी टीचर्स ने अपने डाटा अपलोड किये।इसके बाद जब जांच की गई तो दोनों के प्रमाणपत्र एक ही निकले।इसमें से एक फर्जी टीचर जौनपुर के मुफ्तीगंज स्थित कस्तूरबा गांधी में पूर्णकालिक शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थी।जबकि दूसरी आजमगढ़ के पवई में कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्डन के पद पर तैनात थी।मामला सामने आने के बाद जब दोनों जिलों के बीएसए ने जब सभी डाक्यूमेंट्स का परिकश्ना करवाया तो पाया गया कि दोनों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की। फिलहाल दोनों के ही खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही वेतन की रिकवरी की भी तैयारी की जा रही हैं।जौनपुर की रहने वाली है असली प्रीती यादव  उधर असली प्रीती यादव को भी खोज निकाला गया है।असली प्रीती यादव जौनपुर के सिकरारा की रहने वाली है।और वर्तमान में कहीं भी नौकरी नहीं करती है। वहीं आजमगढ़ में नौकरी करने वाली फर्जी शिक्षिका 9 जून को स्कूल पहुंची, लेकिन जब बात प्रमाणपत्रों के जांच की आई तो भाग निकली।STF ने शुरू की जांच यूपी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कई जगह अनामिका शुक्ला नाम से लोगों फर्जी तरीके से नौकरी की।इस मामले में अब तक 9 विद्यालयों में इस तरह के फर्जीवाड़े का पता चल चुका है। इस मामले में अब यूपी एसटीएफ को भी लगा दिया गया है। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم