ब्यूरोचीफ:- सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन:- आज जालौन-पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह व जालौन क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के तहत कुशल निर्देशन में जालौन कोतवाली पुलिस के मादक पदार्थ के साथ अलग- अलग जगह से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अभियुक्त-1-पिन्टू यादव उर्फ रमेश यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी मुहल्ला काशीनाथ कस्वा जालौन को एक किलो गाँजा व गाँजा विक्री के 3500 रूपये के साथ जालौन नगर के देव नगर चैराहे के पास से पकड़ा।
2-जमील पुत्र वसीम निवासी मुहल्ला मुरलीमनोहर कस्वा जालौन को 30 अदद स्मैक की पुड़िया के साथ जालौन नगर के तकिया से औरैया की तरफ जाने वाले रोड़ कब्रस्तान के पास से पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know