ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन:- की कदौरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले माह शराब न मिलने पर एक सेल्समैन को गोली मारकर मरणासन्न कर दिया था, पुलिस ने इस आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कदौरा पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम शिवकुमार है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसने पिछले माह शराब न मिलने पर एक सेल्समैन को गोली मारकर मरणासन्न कर दिया था, जिसके बाद उसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी, लेकिन गिरफ्तारी न होने पर उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। आज इस आरोपी को कदौरा पुलिस ने दादूपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। इस आरोपी के खिलाफ कालपी और कदौरा थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, वहीं इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट का मामला भी कालपी पुलिस ने दर्ज किया था, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है, साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया जा रहा है!
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know