ब्यूरोचीफ:-विनीत अवस्थी उत्तर प्रदेश न्यूज21
कन्नौज-इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के नान्हेपुर गांव के एक घर मे मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने ग्रामीण की सारी ग्रहस्थी खाक कर दी। मकान में बंधी करीब आधा दर्जन बकरियां भी जिंदा जल गईं। घटनाक्रम के अनुसार नान्हेपुर गांव निवासी अबधेश प्रजापति के मकान में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। इससे पहले की गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया जाता, तब तक लपटों ने उनकी पूरी ग्रहस्थी को नष्ट कर दिया। घटना के वक्त घर में अवधेश की आधा दर्जन बकरियां भी बंधी थीं, जोकि जिंदा जल गईं। बकरियों को बचाने के प्रयास में अवधेश झुलस भी गए। पीड़ित ने बताया कि आग के कारण उनका लगभग
पन्द्रह कुन्तल गेहूं जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी खबर लिखे जाने तक न तो थाना पुलिस मौके पर पहुंच सकी और न ही कोई राजस्व कर्मी पहुंचा।
कन्नौज-इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के नान्हेपुर गांव के एक घर मे मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने ग्रामीण की सारी ग्रहस्थी खाक कर दी। मकान में बंधी करीब आधा दर्जन बकरियां भी जिंदा जल गईं। घटनाक्रम के अनुसार नान्हेपुर गांव निवासी अबधेश प्रजापति के मकान में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। इससे पहले की गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया जाता, तब तक लपटों ने उनकी पूरी ग्रहस्थी को नष्ट कर दिया। घटना के वक्त घर में अवधेश की आधा दर्जन बकरियां भी बंधी थीं, जोकि जिंदा जल गईं। बकरियों को बचाने के प्रयास में अवधेश झुलस भी गए। पीड़ित ने बताया कि आग के कारण उनका लगभग
पन्द्रह कुन्तल गेहूं जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी खबर लिखे जाने तक न तो थाना पुलिस मौके पर पहुंच सकी और न ही कोई राजस्व कर्मी पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know