Top News

सैफई के एक गरीब किसान के पुत्र की कहानी!

         उत्तर प्रदेश न्यूज21नवनीत गुप्ता             उत्तर प्रदेश:इटावा(सैफई) के एक गरीब किसान आदरणीय सुघर सिंह जी का लड़का मुलायम सिंह यादव बैलगाड़ी पर धान लादकर नवंबर के महीने में पास के ही कस्बा करहल की मंडी ले जा रहा था | करहल सैफई से महज 5 किलो मी0 दूर पर उस वक्त हर कस्बे मे घुसते ही चुंगी हुआ करती थी | जैसे ही बैलगाड़ी चुंगी के पास पहुँची दरोगा ने झटक कर कहा ए लड़के नीचे उतर और गाड़ी का रवन्ना (एक टैक्स या चालान ) कटवा रवन्ना पच्चीस पैसे का कटता था।और लड़के के पास पच्चीस पैसे जेब मे रखने की औकात न थी। उस समय उसने बैलों को गाड़ी से बांध दिया और सेठ जी की आढ़त पर पैदल 25 पैसे लेने पहुंच गया।आढ़तियों से पैसे लेकर लड़के ने कहा कि सेठ जी आज तो पैसे देकर रवन्ना कटवा लेता हू।पर जिस दिन उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनूंगा उस दिन पूरे प्रदेश की चुंगी मुफ्त कर दूंगा। ये सुनकर लोग जोर जोर से हंसने लगे और बोले बेटा तुम भी बात बिना आधार के कह देते हो।पर उस लड़के ने कहा मै जो भी कहता हूं,सच और दृढ़ शक्ति से कहता हूं।यादवंशियों का वो लड़का कोई और नही किसानों के मसीहा नेताजी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ही थे।जो कालान्तर मे एक क्रांतिकारी युवक बनकर उभरे।जिन्होंने किसानों के लिए प्रदेश को चुंगी मुक्त ही नहीं बल्कि सिंचाई भी मुफ्त करायी | ये है पूर्व रक्षा मंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जीवनी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने