Top News

अंबेडकर नगर भगवती गंज मोहल्ले के लोगों की दिखी दरियादिली

उत्तर प्रदेश न्यूज21 अंकित यादव
औरैया :-कस्बा दिबियापुर में संदिग्ध युवक  देखने के बाद मोहल्ला वासीआसिफ उर्फ पट्टू सभासद सुरेश. हिमांशु अंबेडकर प्रतिनिधि सभासद. श्रवण कुमार पटेल राहुल अंबेडकर .संजय पाल इत्यादि लोगों की
दरियादिली देखने को मिली. एक युवक फरीदाबाद से पैदल चलकर दिव्यापुर पहुंचा वह पूरी तरीके से भूखा और बेसुध था मोहल्ला वासियों के द्वारा उसे खाना पानी इत्यादि की व्यवस्था कराई गई. इसके बाद उसने बताया कि उसके साथ रास्ते में मारपीट की गई है और जो भी सामान रुपया पैसा था सब छिना लिया . तत्परता दिखाते हुए मोहल्ला वासियों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और प्रशासन के सुपुर्द किया.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने