Top News

बंगरा कोरेंटिन सेंटर का एसडीएम व सीओ ने किया निरीक्षण ।

ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
बंगरा जालौन :-आज 22/05/2020 को बंगरा राजकीय इंटर कॉलेज में बने कोरंटीन सेंटर का माधौगढ़ एसडीएम श्री सालिकराम और सीओ माधौगढ़  संजय शर्मा ने निरीक्षण किया जिसमें पहले की तरह व्यवस्था चाक चौबंद मिली और डॉक्टरों द्वारा की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग पर भी डेली ध्यान रखा जा रहा अगर कोई भी संदिग्ध लगे या किसी को काफी दिनों से बुखार खांसी आ रहा हो तो उसे सेंपलिंग के लिए जिला अस्पताल भेजा जाए और उसे रिपोर्ट आने तक होम कोरन्टीन सेंटर में  रखा जाए एसडीएम माधौगढ़ ने बंगरा प्रधान प्रतिनिधि संदीप दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा कि बंगरा सेंटर पर विशेष सुविधाएं और प्रशाशन की तरफ से विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसी दौरान साफ सफाई कर्मचारियों पर भी एसडीएम साहब के तेबर गर्म नजर आए और उन्हें साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा सेंटर पर लेखपाल मनीष आर्य उदय त्रिपाठी प्रधान प्रतिनिधि संदीप दीक्षित  डॉक्टर नीलेश कुमार एवम शरद उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने