समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरेया । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के निर्देशन में जनपद के विभिन्न मुख्य चौराहों/सड़कों पर औरैया पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/वाहन/बिना मास्क, मो0सा0 पर दो सवारी,चार पहिया वाहन में ड्राइवर व 2 से अधिक सवारी वाले वाहनों के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही। वही *पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के भ्रमण के दौरान औरैया कानपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एकत्रित भीड़ को देखा गया जिनके द्वारा सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही किया जा रहा था और न ही किसी के पास बैंक द्वारा दिया गया कोई टोकन था जिसके कारण पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व बैंक कर्मियों को निर्देशित किया गया कि लोगों को टोकन प्रणाली लागू कर प्रत्येक दशा में सोसल डिशटेसिंग का पालन कराया जाये। वही शहर के सुभाष चौराहा में चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण कर बिना हेलमेट व फोर व्हीलर में 3 से अधिक लोग चलने पर उन सभी का चालान करने तथा अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know