Top News

इंस्पेक्टर अनिल विश्वकर्मा ने दिबियापुर थाने की संभाली कमान!

समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश                                      न्यूज21
दिबियापुर  (औरेया )  । औरैया डायल 112 हेल्पलाइन के प्रभारी निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा  को दिबियापुर थाने की कमान सौंपी गई है।उन्होंने  शुक्रवार को दिबियापुर थाने में चार्ज लेने के बाद  कहा कि अपराध एवं अराजकता समाप्त करना पहली प्राथमिकता है,24 घण्टे जनता की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर व थाना क्षेत्र में जुआ ,सट्टा , अपराध,अवैध शराब व स्कूलों के बाहर मनचलों के मिलने व हरे पेड़ की कटान की शिकायत पर सख्त कार्यवाही होगी।  वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलेगा। जनता भयमुक्त होकर मेरे कार्यकाल में रहे तभी मेरी जिम्मेदारी सफल रहेगी ,वही जनता से लोकडाउन का पालन करने ,मास्क लगाने की अपील की । इससे पूर्व इंस्पेक्टर अनिल मथुरा जिले से तीन  साल पूर्व आये थे वह जिले में क्राइम ब्रांच के बाद यूपी 112 डायल के प्रभारी थे ।  वही चार्ज ग्रहण करने के बाद सक्षम के प्रांत सचिव पंकज तिवारी ,सपोटिंग फाउंडेशन के सरक्षक  दिवाकर पांडेय ,सचिव आशीष मिश्रा ,भाजयुमो मण्डल मन्त्री अमित तिवारी रवि सहित कई समाजसेवियों ने मालार्पण व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने