उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड जालौन चौराहा के समीप गुरुवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है। जिसकी पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया , लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर की हाईवे रोड जालौन चौराहा के समीप गुरुवार की सुबह एक लगभग 40 वर्षीय महिला का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची , और महिला के शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया , लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर कोतवाली के इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि उन्हें शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। जिस पर महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया , लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला घुमंतू विक्षिप्त महिला है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know