Top News

कन्नौज-रिश्तेदारी में आए दंपति को ग्रामीणों ने जमाती समक्ष पुलिस को दी सूचना

ब्यूरोचीफ़   -विनीत अबस्थी /उत्तर प्रदेश न्यूज़21/ कन्नौज


इन्दरगढ़- क्षेत्र के कलसान गांव में मैनपुरी जिले के वेवर थाना क्षेत्र के अधुआ गांव निवासी भिवानी में रहकर नौकरी करता है,बापस अपने पैतृक गांव अधुआ आया तो गांव बालो ने गांव मे घुसने नही दिया तब वह अपनी रिश्तेदारी इन्दरगढ़-थाना क्षेत्र के कलसान गांव मज अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ पहुंचे दंपति को जमाती समक्ष कर आशा बहू नीतू पत्नी अमित ने पुलिस को सूचना दी कि हमारे गांव में अपने परिवार के साथ एक संदिग्ध युवक आया है,जिसके साथ आई महिला में संदिग्ध कोरोनावायरस के लक्षण लग रहे हैं, कोरोनावायरस के लक्षण की सूचना पर आनन फानन में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुजीत बर्मा ने हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दी जिसमें डाक्टर विजयंत सिंह के नेतृत्व में पहुंची डाक्टरों की टीम ने दंपति की जांच की जिसमें संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद एम्बुलेंश की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।। 
डाक्टर विजयंत सिंह ने बताया कि तीनों लोगों के ब्लड सेंम्पुल लिया गया जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे बाद आएगी तब तक पुलिस की निगरानी में कलसान के प्राथमिक विद्यालय रखा गया है।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने