थानाध्यक्ष बोले:आप लॉक डाउन का पालन करें हम "कोरोना" को हराएंगे उलंघन करने पर दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी
उत्तर प्रदेश न्यूज़21 समाचार संपादक-घनश्याम सिंह औरैया
औरैया: जनपद में तबलीगी जमात के संपर्क में
आये लोगों के कारण बढ़ी "कोरोना" मरीजों की संख्या के मद्देनजर की गई सख्ती के तहत बेला
आये लोगों के कारण बढ़ी "कोरोना" मरीजों की संख्या के मद्देनजर की गई सख्ती के तहत बेला
थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने बेला कस्बा से संबद्ध गांवों का देर रात तक सघन दौरा कर ग्रामीणों से लॉक डाउन का पूरी तौर से पालन का आवाहन किया।।पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव ने हमराही आरक्षी मिथुन चौधरी, विक्रांत चौधरी, महिला आरक्षी पिंकी यादव ,कोमल आदि के साथ ग्राम बेला,पुरवा लक्षीराम,फतेहपुर,भवनीपुरवा ,मनुआं पुरवा आदि का सघन दौरा कर माइक पर ग्रामीणों से लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने का आवाहन किया,इस मौके पर देर रात ग्राम मनुआं पुरवा में ग्रामीणों से आवाहन किया कि आप सब लोग अपने परिवार,समाज हित में लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें ताकि हम "कोरोना" से जंग जीत सकें,थानाध्यक्ष ने कहा कि आप विश्वास रखें कि हम यह जंग हर हाल में जीतेंगे,इस मौके आयोजित एक प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के सख्त निर्देश पर लॉक डाउन के नियमों का उलंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know