Top News

टूटी सड़क पर दर दर गड्ढे व् सड़क के बीचों बीच मुसीबत बना गड्ढा लेकिन आलाधिकारी बैठे चुप्पी साधे.....

टूटी सड़क  पर दर दर गड्ढे  व् सड़क के बीचों बीच मुसीबत बना गड्ढा लेकिन आलाधिकारी बैठे चुप्पी साधे.....

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
 उपसंपादक अनुराग सिंह

बेला-औरैया- बिधूना तहसील के अंतर्गत बेला कस्बा से छिबरामऊ तक चलने बाली प्राइवेट बसें जो कि ग्राम भदौरा,शिवरा,महू,गोंडा,रामनगर,ककराही होते हुए  अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करती है। लेकिन वही सड़क के किनारे गड्ढे  है। जो कि आय दिन कोई न कोई बड़ा हादसा होने की फ़िराक में रहता है पासिंग के समय बारबार पर कोई अन्य वाहन आ तो जगह नही रहती है लेकिन इधर किसी भी आला अधिकारी या नेता का ध्यान नही जाता  जो कि इस समस्या का समाधान करवा दे। जिससे कोई भी बड़ा हादसा होने से बच जाएं। कई बार बड़े हादसे भी हो चुके उसके बाद भी शासन की नींद नही टूटी लगता है अभी भी किसी न किसी हादसें का इंतजार में बैठे  ठेकेदार व् आलाधिकारी एवम  उ०प्र० योगी आदित्यनाथ की सरकार से आमजनमानस ने मांग की है कि सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएं जिससे कि कोई भी हादसा न हो। लेकिन वही पर देखा जाए कि सड़क के बीचों बीच गड्डा है लेकिन कोई भी ठेकेदार और अधिकारी ध्यान नही दे रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने