पुलिस कप्तान की सख़्ती के बाद भी शराब माफियाओं व नकली शराब विक्रेताओं के हौंसले बुलंद
रिपोर्टर-राज त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
स्थान-कानपुर देहात
रसूलाबाद- कानपुर देहात की कोतवाली रसूलाबाद के जोत गाँव के देशी ठेका से अवैध शराब के साथ मिलावट करने वाला केमकल के साथ दर्जनों पेटी बरामद हुई जिसमें करीना ब्रांड के साथ दीवान ब्रांड बरामद हुआ रसूलबाद पुलिस को भनक लगते ही कि छापे मारी जिसमे अवैध भंडारण बरामद हुआ पुलिस अन्य शराब बनाने वालों की तलाश कर रही
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know