Top News

एलएलबी की इंटरनल परीक्षा का प्रथम पेपर हुआ संपन्न ....

एलएलबी की इंटरनल परीक्षा का प्रथम पेपर हुआ संपन्न 


रिपोर्टर  सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन


आज दिनाँक 2/03/2020 को जालौन  बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार भटनागर ने
इंटरनल पेपर में नकल पर अंकुश लगाने के लिए  कॉलेज के टीचर व समस्त स्टॉफ के साथ पुलिस बल भी  मौजूद रहा ।
 आज सोमवार को प्रथम पेपर महिला एवं अपराधिक विधि का कराया गया जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी क्लासों में निरीक्षण किया व्यवस्थापक से  अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी ली ।
जिसमें  उन्होंने बताया कि सिक्स सेमेस्टर में 150  विद्यार्थी उपस्थित रहे  हैं।
सैकेंड और फोर में सौ सौ विद्यार्थी उपस्थित रहे। 
जिसमें  बालिकाएं 150 व बालक 200 उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार भटनागर ,  डॉ महेंद्र प्रताप सिंह प्रोफेसर नोडल अधिकारी, समाज कल्याण  डॉक्टर लक्ष्मण रोहित दुबे प्रोफेसर सहित सभी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने