Top News

जालौन कोंच एसडीएम कार्यालय में रखी कामधेनु नामक गोलक रखी गई ...

कोंच मे गौसेवा हेतु रखी गई कामधेनु गोलक

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश


 जालौन कोंच एसडीएम कार्यालय में रखी कामधेनु नामक गोलक रखी गई थी।  जिसको उपजिलाधिकारी अशोक कुमार द्वारा खोलने पर 14 हजार रूपये प्राप्त हुये।
 बताते चलें कुछ दिन पूर्व एक अच्छी पहल करते हुये एस डी एम ने अपने कार्यालय में कामधेनु नामक गोलक की स्थापना इस उद्देश्य से की थी ।
कि कार्यालय में आने बाले व्यापारी समाज सेवी अपनी इच्छा अनुसार गौसेवा के लिये दान करें जिसमे नगर के व्यापारी एवं समाजसेवियों द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है।
 इसी कड़ी में दिन रविबार को तीसरी बार इस गोलक खोला गया तो इसमें 14 हजार रूपये प्राप्त हुए ।
तभी एस डी एम अशोक कुमार ने भी इसमें 5 सौ रूपये अपनी तरफ से देकर एवं पत्रकार दिलीप पटेल पडरी ने भी 5 सौ रूपये देकर इस रकम को बढाकर 15 हजार कर दी है इस दौरान एस डी एम ने बताया कि यह जो धन इकठ्ठा हुआ है वह गौसेवा में लगाया जायेगा तहसील क्षेत्र में कोई भी गाय बीमार या दुर्घटना ग्रस्त या भूख प्यास से बेहाल होती है तो इस धन से उसका समुचित इलाज कराकर उसके चारे पानी की व्यबस्था भी इस धन से की जाए इसलिये यह धन गौसेवा फंड के रूप में संचित कर लिया गया है इस अवसर पर एस डी एम कार्यालय से जुड़े कर्मचारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने