Top News

ग्राम रोजगार सेवक को सर्वे के दौरान दबंग ने लाठी - डंडे से मारकर किया घायल

ग्राम रोजगार सेवक को सर्वे के दौरान दबंग ने लाठी - डंडे से मारकर किया घायल

उत्तरप्रदेश न्यूज़21
संवाददाता-नवनीत गुप्ता

सहायल। थाना क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर में ग्राम रोजगार सेवक ई. ओ. एल सर्वे कर रहा था तभी एक युवक ने लाठी-डंडों से रोजगार सेवक के साथ मारपीट कर दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के लिए चिकित्सक के पास भेज दिया।  वहीं घायल ग्राम रोजगार सेवक सत्यनारायण निवासी बहलोलपुर ने घटना के बारे में थाने पहुंचकर बताया कि मैं उच्च अधिकारियों के निर्देश से इ .ओ. एल. सर्वेक्षण हेतु ग्राम बहलोलपुर में गया था। जब गांव में सर्वे करते-करते जैसे गांव बहलोलपुर के रामू उर्फ रामनरेश पुत्र राधे श्याम के घर पहुंचा तो उनसे हमने गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत आदि के संबंध में जानकारी चाही। तो रामू गाली गलौज करने लगा। जब मैंने गाली गलौज न करने को कहा तो मेरे ऊपर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे मेरे शरीर मे काफी चोट आ गयी। व मेरे सभी अभिलेख भी फाड़ दिए और मुझे जान से मारने की धमकी भी देने लगा।  इस मामले को लेकर गुस्साए करीब दो दर्जन ग्राम रोजगार सेवक सहायल थाने पहुँच गए व घायल ग्राम रोजगार सेवक सत्यनारायण के साथ मारपीट को लेकर सहार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव भी थाने पहुंचे व थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह से कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने घायल युवक को डाक्टरी परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र सहार भेज दिया।
इस घटना के बारे में सहायल थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवक द्वारा तहरीर मिली है मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने