सहकार भारती उ० प्र० द्वारा लखनऊ में आयोजित होगी पैक्स के सम्बन्ध राष्ट्रीय संगोष्ठी
रिपोर्ट :-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
उरई/जालौन। आज दिन सोमवार को पीली कोठी स्थित मडोरा बैंक में सहकार भारती द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें बताया गया कि आगामी 6 मार्च को सहकार भारती उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक कृषि एवं ऋण समिति (पैक्स) की दशा एवं दिशा विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सहकार भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे मुख्य वक्ता होंगे संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया की उत्तर प्रदेश सहकारी समितियों की संख्या 48000 है जिसमें 7447 प्राथमिक कृषि एवं ऋण समिति हैं। सहकार भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही अच्छी सहकारी समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं सहकारी समितियों को मजबूत कर किसानों की आय दोगुनी करने हेतु सभी को मिलकर प्रयास करना होगा जनपद जालौन में सहकारी समितियों से जुड़े प्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यक्रम में से वार्ता हेतु सहकार भारती के सदस्य संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान मनोज राजपूत सभापति मडोरा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड उरई के सभापति रविंद्र कुमार सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सीताशरण व्यास जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत महामंत्री कुंदन सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह परमार श्याम करण प्रजापति लक्ष्मी प्रसाद राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know