Top News

किसान जन जागरण योजना रैली का हुआ आयोजन.....

किसान जन जागरण योजना  रैली का  हुआ आयोजन

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश

जालौन के 
कालपी तहसील  के ग्राम बाबई में किसान जन जागरण योजना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह उर्फ लल्लू रहे ।
 ग्राम बाबई में कांग्रेस की मीटिंग और किसानों को कर्ज माफी अन्ना मवेशियों के बारे में  चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष
अजय सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया  है ।
और  सरकार ने अन्ना मवेशियों को  रोकने के लिए कोई उपाय नहीं है  किए हैं। 
अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा अन्ना मवेशियों को रोका जाएगा और कर्ज से परेशान हो किसान आत्महत्या कर रहे है । इस पर अंकुश लगाने  का काम करेगी ।जो अन्ना मवेशियों फसल को बर्बाद कर रहे हैं उसे रोकने में भी काम करेगी  ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आती है तो प्रदेश का प्रत्येक किसान खुशहाल रहेगा ।
और कहा की यह हमारा जन जागरण अभियान  3 मार्च तक  प्रत्येक तहसीलों पर चलेगा और 5 तारीख को कलेक्ट्रेट में इसका धरना किया जाएगा और किसानों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार आपके कार्यों में खरा उतरेगी और जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह सरसेला पवन पटेल, सिद्धार्थ पांडे, हेमंत कुलश्रेष्ठ, प्रदुम द्विवेदी, जितेन द्विवेदी, सिद्धार्थ दिवालिया, सहित कई लोग मौजूद रहे।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने