Top News

औरैया में एक परिवार के घर लगी आगलाखों का नुकसान, जानिए पूरा मामला

एक घर में लगी आग 5 और घरों तक पहुंची:2 मवेशियों की मौत; लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू

 *जेएनए संवाददाता औरैया:* औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र में स्थित नगला बनारस गांव में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 3 बजे इलाकेदार के घर में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण देखते ही देखते आग ने आसपास के 5 अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। इस हादसे में दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई और छहों घरों का सामान जलकर राख हो गया।
आग की चपेट में आने वाले घरों के मालिक मुकुल सिंह, राजीव कुमार, रामपाल, बलवीर और रामलखन के घरों में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, अनाज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। राजीव कुमार की दो भैंसें, मुकुल सिंह की बाइक और बलवीर सिंह की चारा काटने की मशीन भी आग की भेंट चढ़ गई।सीओ अजीतमल अशोक कुमार के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। तहसीलदार अविनाश कुमार ने पीड़ित परिवारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें तत्काल राहत के तौर पर राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लेखपाल को नुकसान का आकलन कर मुआवजे की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने